हॉप्स ने एमिटी की उम्मीद तोड़ी, नोएडा सिटी ने किया खिताब अपने नाम
28-Jun-2024 10:07 PM 6323
नयी दिल्ली 28 जून (संवाददाता) डीएसए की ए डिवीजन लीग में हॉप्स एफसी ने निर्णायक मुकाबले में खिताब की प्रबल दावेदार एमिटी इंडियन नेशनल फुटबाल क्लब को 4-2 से हराया तो नोएडा सिटी एफसी ने लीग चैंपियन होने का गौरव पा लिया। इस उपलब्धि को पाने के लिए नोएडा सिटी को न सिर्फ कड़ा पसीना बहाना पड़ा, एमिटी और हॉप्स के मध्य खेले गए अंतिम मैच के परिणाम का इंतजार भी करना पड़ा, जिसमें हॉप्स ने अप्रत्याशित परिणाम निकालते हुए एमिटी के अरमानों पर पानी फेर दिया। लीग के सुपर सिक्स मुकाबले खासे रोमांचक रहे। लीग के निर्णायक मैच में एमिटी को हॉप्स के विरुद्ध हर हाल में जीत की जरूरत थी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। नोएडा एफसी ने एम 2 एम को 4-0 से हरा कर कुल 12 अंक जुटा लिए। विजेता के लिए दिविज सिंह ने दो, वाजिद अली और मनीष सुयाल ने एक एक गोल जमाए। चैंपियन बनने के लिए अब एमिटी को अपना आखिरी मैच जीतना जरूरी था लेकिन उसके खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाए। हॉप्स ने मैच 4-2 से जीत लिया। अंतिम मैच में हॉप्स के हाथों मिली हार के चलते एमिटी नोएडा सिटी के बाद दूसरे स्थान पर फिसल गई। तीसरा स्थान नॉर्दन यूनाइटेड एफसी को मिला जिसने अपने पांचवें और अंतिम मुकाबले में जगन्नाथ, पाओमिचोन, फैजान खान और थमजोलीन के गोलों से बंगदर्शन को 4-1 से परास्त किया। गगन ने पराजित टीम का गोल जमाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^