02-May-2022 11:14 PM
4482
नयी दिल्ली, 01 मई (AGENCY) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार को हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नशीले पदार्थ की बरामदगी के दो मामलों का खुलासा किया।
वित्त मंत्रालय ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, "विशिष्ट खुफिया जानकारी पर आगे कदम उठाते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने एक मई 2022 को देर रात की गई अपनी कार्रवाई में हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोकीन की बरामदगी के दो मामलों का खुलासा किया।"
विज्ञप्ति में कहा गया, "दो हवाई यात्रियों को मादक पदार्थ लाने के संदेह में डीआरआई ने गिरफ्तार किया। इन हवाई यात्रियों में से एक पुरुष तंजानियाई नागरिक है, जो व्यावसायिक वीजा पर दुबई के रास्ते केप टाउन से हैदराबाद पहुंचा, और एक महिला यात्री है जो अंगोला से अपने यात्रा कार्यक्रम के तहत एक पर्यटक वीजा पर अंगोला - मोजाम्बिक - लुसाका एवं दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंची।"
मंत्रालय के अनुसार इन यात्रियों के ट्रॉली बैग के सबसे निचले बनावटी हिस्से में कुल आठ किलो कोकीन छिपाई गई थी। जब्त कोकीन की अनुमानित कीमत अवैध बाजार में 80 करोड़ रुपये है।...////...