हम खांटी बिहारी हैं, गुजराती से घबराने वाले नही हैं: तेजस्वी
28-May-2024 10:38 PM 1944
गया, 28 मई (संवाददाता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत का दावा करते हुए आज कहा कि चार जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेड रेस्ट (आराम) दिला कर ही अब बेड रेस्ट लेंगे। श्री यादव ने गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के दून्दीचक गांव में आज महागठबंधन की ओर से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने उप मुख्यंमत्री रहते हुए 17 महीने में पांच लाख नौकरी दी, आरक्षण का दायरा बढ़ाया, मानदेय को दुगना किया। लोकसभा चुनाव के दौरान अभी तक लगभग ढ़ाई सौ के आस-पास सभाएं की है। उन्होंने कहा, “ पीठ की चोट के कारण डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए बोला था लेकिन हमने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी का बेड रेस्ट नहीं दिला देंगे तब तक हम नहीं बेड रेस्ट लेंगे। पिछले चुनाव में बिहार ने 39 सांसद दिया लेकिन बिहार के लोगों को ठगने का काम किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^