26-Jul-2022 08:18 PM
4930
मुंबई, 26 जुलाई (AGENCY) शिवसेना प्रवक्ता एवं राज्य सभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना 'लोकतंत्र की हत्यारी' नहीं है और महाराष्ट्र की जनता 'पीठ में छुरा घोंपने' को कभी नहीं भूलती।
श्री राउत ने कहा कि शिवसेना किसी के आदेश का पालन नहीं करती। उन्होंने कहा, “ बालासाहब के पैर विद्रोहियों ने घसीटे हैं, जिन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी। ”
शिंदे सरकार द्वारा पर्यटन और पर्यावरण क्षेत्र में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में किये गये विकास कार्यों पर रोक लगाने के बारे में श्री राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र के साथ अन्याय है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बारे में उन्होंने कहा,“ श्रीमती गांधी के स्वास्थ्य और उम्र को देखते हुए यह अमानवीय है। ”
उन्होंने ईडी के सामने खुद पेश होने के बारे में समय मांगा है क्योंकि संसद चल रही है
श्री राउत ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन खोतकर के शिंदे खेमे में शामिल होने की संभावना पर कहा कि दो दिन पहले उन्होंने खोतकर के साथ बात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह श्री ठाकरे के साथ रहेंगे और यहां तक कि आगामी चुनाव में भाजपा के रावसाहब दानवे को हराने की कसम खाई है।...////...