22-Apr-2022 10:47 PM
1727
मुम्बई, 22 अप्रैल (AGENCY) मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स से अंतिम गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के चौके से मिली हार के बाद कहा,' हमने अंत में अच्छी लड़ाई दिखाई। बल्लेबाजी अच्छी नहीं करने के बाद, मैंने सोचा था कि गेंदबाजों ने हमें पूरे मैच में बनाए रेखा। हालांकि अंत में हम सभी जानते हैं कि धोनी क्या कर सकते हैं।'
रोहित ने मैच के बाद कहा,'शीर्ष क्रम पर उंगली उठाना गलत होगा। अगर आप शुरुआत में ही दो या तीन विकेट गंवा देते हैं तो मुश्किल हो जाता है। हालांकि अंंत में हम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहे, जहां पर हम गेंद से दबाव बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अंत में धोनी और प्रिटोरियस ने हमसे मैच छीन लिया। जो भी हमारे सामने है, हम अपनी टीम का बचाव करते हैं। पिच अच्छी थी। हम यहां पर ज्यादा रन बना सकते थे लेकिन जैसा मैंने कहा कि हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए और इसके बाद फ्री होकर खेलना मुश्किल हो ही जाता है।...////...