हम सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए पूरी कोशिश करेंगे: शहीदी
03-Nov-2023 11:05 PM 7893
लखनऊ 03 नवंबर (संवाददाता) आईसीसी विश्व कप मुकाबले में आज नीदरलैंड्स को सात विकेट से हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्‍लाह शहीदी ने कहा कि हम सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए पूरी कोशिश करेंगे। शहीदी ने कहा कि चाहे पहले गेंदबाजी करते या बल्‍लेबाजी हम दोनों में अच्‍छा करते। यह तीसरी बार है जब हम रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की हैं। इस विश्‍व कप में अगर हम बोर्ड की ओर देखते हैं, विपक्षी टीम का टारगेट देखते हैं तो हम उसी हिसाब से परिस्‍थति के हिसाब से खेलते हैं। उन्होंने कहा कि नबी बहुत स्‍पेशल खिलाड़ी है, हमें जब भी उनकी जरूरत होती है वह काम करते हैं जैसे आज किया। यह टीम एकता है कि हम सभी बहुत करीब हैं, हम बस टीम के बारे में ही सोचते हैं। सेमीफाइनल की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे अगर हम ऐसा कर सके तो यह हमारे देश के लिए बड़ी बात होगी और मैंने अपनी मां को भी तीन महीने पहले खो दिया था तो अगर हम ऐसा कर पाए तो उनको भी श्रद्धांजलि भी होगी। मैं साथ ही एक मैसेज भी देना चाहता हूं कि जितने भी हमारे देश के शरणार्थी हैं वह परेशान नहीं हों, हम आपके साथ हैं। उम्‍मीद है हम आज भी आपके चेहरों पर मुस्‍कान ला पायेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^