हमास हमले में मरने वाले इजरायलियों की संख्या 600 हुई,313 फिलीस्तीनी मरे
08-Oct-2023 09:06 PM 5308
यरूशलेम, 08 अक्टूबर (संवाददाता) इजरायल पर हमास के अप्रत्याशित हमले में मरने वालों इजरायलियों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है जबकि 2000 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं इजीायली हमलें में 313 फिलिस्तीनियों के मारे जाने और करीब 2000 के घायल होने की खबर है। यह जानकारी इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाली कान टीवी ने रविवार को दी। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच घातक संघर्ष दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। कान टीवी ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा कि मरने वालों की संख्या कम से कम 600 तक पहुंच चुकी है, जो इजरायल के इतिहास में सबसे घातक हमलों में से एक है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि कम से कम 2,048 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 20 की हालत गंभीर है। इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने आज आधिकारिक रूप से घोषणा किया कि इजरायल युद्ध में है और आगे के दिनों में गाजा में सार्थक सैन्य अभियान करेगा। शनिवार को गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने एक आश्चर्यजनक हमले में इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे। इजरायल की सेना ने गाजा में हवाई हमलों के साथ इसका जवाब दिया, बहुमंजिला इमारतों को ध्वस्त कर दिया और हमास के ठिकानों पर हमला किया। गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमलों में कम से कम 313 फिलिस्तीनी मारे गए और 1,990 घायल हो गए। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि शनिवार रात, इजरायली युद्धक विमानों ने तटीय एन्क्लेव में विभिन्न जगहों पर सैन्य और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाना जारी रखा। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने कहा कि इजरायल ने आवासीय स्थानों पर कुछ हमला बिना किसी चेतावनी के किया जिससे मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। इजरायल पर हमास ने पहले रॉकेट से हमला किया जिसके जवाब इजरायल ने हवाई हमलों से दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^