हमजा ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ
30-Apr-2022 09:58 PM 5233
इस्लामाबाद, 30 अप्रैल (AGENCY) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पुत्र हमजा शहबाज ने शनिवार को लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। नेशनल असेंबली के स्पीकर राजा परवेज अशरफ ने उन्हेें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह प्रांत के 21 वें मुख्यमंत्री होंगे। श्री हमजा 16 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री चुने गए थे लेकिन राज्यपाल उमर सरफराज चीमा ने 17 अप्रैल को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित कर दिया था। स्थानीय न्यूज चैनल जियो न्यूज के अऩुसार, श्री हमजा ने शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करवाने के लिए शुक्रवार को तीसरी बार लाहौर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा में 197 मतों का स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी कई बार उनका शपथ ग्रहण समारोह टाल दिया गया। स्थानीय चैनल ने कहा कि श्री हमजा ने इससे पहले 21 और 25 अप्रैल को न्यायालय में अर्जी लगायी थी। इसके बाद न्यायालय ने नेशनल असेंबली के स्पीकर को श्री हमजा को 30 अप्रैल को शपथ ग्रहण करवाने का आदेश दिया। शपथ ग्रहण समारोह से कुछ देर पहले, पंजाब के राज्यपाल उमर सरफराज चीमा ने नाटकीय अंदाज में उस्मान बुजदार के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया और कहा कि यह संवैधानिक आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^