19-Mar-2022 11:21 PM
4388
श्रीनगर 19 मार्च (AGENCY) कश्मीर में शनिवार शाम लगातार तीन हमलों में एक गैर स्थानीय निवासी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान घायल हो गए।
तीनों हमले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में उस दिन हुए जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
अरिहाल पुलवामा में रात करीब 9.10 बजे हुए आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी मोहम्मद अकरम घायल हो गया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “इस आतंकवादी अपराध की घटना में उन्हें बंदूक की गोली लगी है। घायल को तुरंत चिकित्सा कर्मचारियों के साथ क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस में श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।”
इससे पहले शोपियां में अर्धसैनिक बलों के शिविर पर ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।
ग्रेनेड हमला शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ और इस घटना में सीआरपीएफ के जवान को मामूली चोट आई है। लगभग उसी समय अवंतीपोरा उप जिले में एक और ग्रेनेड फेंका गया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “शाम 7.55 बजे आतंकवादियों ने नौदल त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए।”
पुलिस ने उक्त तीनों घटनाओं को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। प्रवक्ता ने बताया, “जांच जारी है और अधिकारी इन आतंकी अपराधों के लिए पूरी परिस्थितियों को स्थापित करने के लिए काम करना जारी रखे हैं।” उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्रों को बंद कर दिया गया है और इन क्षेत्रों में तलाशी जारी है।...////...