21-Jan-2022 05:51 PM
3918
मुंबई, 21 जनवरी (AGENCY) भोजपुरी सिनेमा के जाने माने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत हर भाषा की फिल्म में काम करना चाहते हैं।
विक्रांत सिंह राजपूत के लिए वर्ष 2022 बेहद खास होने वाला है। इस साल विक्रांत कई फ़िल्में करते नजर आएंगे। विक्रांत इन दिनों लोकप्रिय डेली सोप 'अगर तुम ना होते' में नजर आ रहे हैं। विक्रांत फिल्म 'मझधार' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसमें वह केन्द्रीय भूमिका में नजर आयेंगे। फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही है और इस फ़िल्म को भोजपुरी फ़िल्मों के चर्चित कमेडियन मनोज टाइगर निर्देशित कर रहे हैं।
विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा, “मुझे भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों का प्यार हमेशा से मिलता रहा है, इसलिए मैं ऐसी फिल्मे करना चाहता हूं, जिससे दर्शकों को हेल्दी मनोरंजन मिले। मौजूदा दौर में भोजपुरी सिनेमा में काफी बदलाव आया है, जो बेहद जरुरी था। मैं भोजपुरी, हिंदी के साथ हर भाषा के प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहता हूँ।”
विक्रांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्मों में मझधार के अलावा अजनबी, तू तू मैं मैं, रेस शामिल है। ये सभी फ़िल्में इस साल रिलीज होगी।...////...