22-Nov-2023 11:12 PM
4338
चंडीगढ़, 22 नवंबर (संवाददाता) गन्ना के समर्थन मूल्य में वृद्धि और चार मार्गीय उच्च मार्गों के लिये अधिग्रहित जमीनों के मुआवजे में वृद्धि को लेकर किसानों के मंगलवार से जारी अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कृषकों से कहा कि हर बात के लिए धरना देकर वे लोगों को अपने खिलाफ न करें।
श्री मान ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट साझा कर किसान यूनियनों से कहा, “मेरी किसान यूनियनों से अपील है कि हर समस्या पर सड़कें रोक कर आम लोगों को अपने विरुद्ध न करें, सरकार से बात करने के लिये चंडीगढ़ या पंजाब भवन सचिवालय, खेतीबाडी मंत्री कार्यालय और मेरे कार्यालय और घर हैं, न की सड़कें, अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आपको धरने के लिये लोग नहीं मिलेंगे, लोगों की भावनाओं को समझें।...////...