हरियाणा की घटना के बाद दिल्ली पुलिस की संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी
02-Aug-2023 10:10 PM 4928
नयी दिल्ली, 02 अगस्त (संवाददाता) हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और जहां जरूरी हुआ वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा। इससे पहले दिन में, उत्तर-पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त, जॉय एन टिर्की ने ट्वीट किया, “मौजपुर चौक और उत्तर-पूर्व जिले के अन्य इलाकों में सांप्रदायिक मुद्दों के बारे में कुछ अफवाहें फैल रही हैं। यह सूचित किया जाता है कि सब ठीक है और सामान्य है, ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है। किसी भी गलत सूचना को फैलाने से सांप्रदायिक सद्भाव/शांति भंग हो सकती है। किसी भी अफवाह को फैलाने से बचें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^