हरियाणा की पहली पारी 453 रन पर सिमटी
20-Oct-2024 12:28 PM 4438
लखनऊ 20 अक्टूबर (संवाददाता) हिमांशु राणा (114) के बाद धीरु सिंह (103) के शतकीय प्रहार और सातवें विकेट के लिये सुमित कुमार (61) के साथ 113 रन की साझीदारी की बदौलत हरियाणा ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में 453 रन मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया गया। स्पोर्टस गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह के सत्र में युजवेंद्र चहल (48, 6×4) के रूप में आज हरियाणा की पारी का आखिरी विकेट गिरा जिन्हें शिवम शर्मा ने बोल्ड किया। आसान दिख रही पिच पर मेजबान टीम का लक्ष्य हरियाणा की पहली पारी के स्कोर को पार करने का होगा जिससे वह तीन अंक सुरक्षित कर सके। दो दिन से ज्यादा के खेल में एक पारी समाप्त हुयी है जिसको देखते हुए मैच फिलहाल ड्रा की ओर झुकता दिख रहा है। शनिवार को यूपी के गेंदबाजों को पूरे दिन के खेल में सिर्फ तीन विकेट मिले थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^