17-Jun-2022 07:41 PM
4582
चंडीगढ़,17 जून (AGENCY) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री खट्टर ने विशेष तौर पर पूरे प्रदेश में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले नौ विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,“ बड़े हर्ष की बात है कि हमारी बेटियां लगातार बेहतर परीक्षा परिणाम ला रही हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर रहने वाले नौ विद्यार्थियों में आठ बेटियां हैं। बेटियां लगातार हर क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। ”
इससे पहले बोर्ड ने शुक्रवार शाम 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जो 73.18 प्रतिशत रहा। इसमें 76.26 प्रतिशत लड़कियां और 70.50 प्रतिशत लड़के परीक्षा उतीर्ण करने में सफल रहे। इन परीक्षाओं का आयोजन गत मार्च-अप्रैल में किया गया था। बोर्ड ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की थी। इन परीक्षाओं में 40 अंक वस्तुपरक और 40 अंक विषयात्मक पूछे गए थे। 20 अंक अतिरिक्त मूल्यांकन के लिए रखे गए थे। बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया गया है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में कुल 3,26,487 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से 2,38,932 उत्तीर्ण हुए और 19,679 की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 1,50, 319 छात्राओं में से 1,14,629 पास हुईं जबकि 1,76,16़0 छात्रों में से 1,24,303 पास हुए। अर्थात छात्राओं ने इस परीक्षा में छात्रों से बाजी मार ली। परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 63.54 तथा निजी विद्यालयों का पास प्रतिशत 88.21 रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 74.06 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 71.35 रहा है।
इस परीक्षा में भिवानी जिले के ईशरवाल गांव की अशिमा ने 499 अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया है। चरखी दादरी के भांडवा गांव की सुनैना, जींद के उचाना मंडी की खुशी और कैथल के सिशमोर की मंजू ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। सोनीपत के हलालपुर की सुहानी, हिसार के बिठमडला की रीना, हिसार के मदनहेड़ी के लवकुश, हिसार के शिवनगर की हिंमाशी और भिवानी जिले के मंढाणा गांव की हिमानी ने 496 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान पाया है। पास प्रतिशत में सोनीपत जिला शीर्ष पर रहा।...////...