31-Dec-2021 09:54 PM
8688
चंडीगढ़, 31 दिसम्बर(AGENCY) हरियाणा सरकार ने नव वर्ष की पूर्व संध्या में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुये सात आईएएस, एक आईपीएस और 63 एचसीएस अधिकारियों के आज तत्काल प्रभाव से तबादले के आदेश जारी किये।
सरकार ने वजीर सिंह गोयत को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया है। आईपीएस अधिकारी और डीआईजी, -सीआईडी शशांक आनंद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंपा है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव, आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा भूमि सुधार और विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और नोडल अधिकारी, सीपीग्रामपीजी पोर्टल राजीव रत्तन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक और सूचना, प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव राजनारायण कौशिक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विशेष सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना का कार्यभार सौंपा गया है।
आईएएस धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। अतिरिक्त नियंत्रक, नागरिक उड्डयन, अम्बाला, कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग की निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव प्रतीमा चौधरी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सचिव, लोकायुक्त, हरियाणा का कार्यभार सौंपा गया है। प्रीती को पीजीआईएमएस, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), नेहा सिंह को जिला नगरायुक्त सिरसा लगाया गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में विवेक पदम सिंह, आशिमा सांगवान, डॉ. सुशील कुमार, नीशु सिंगल,
ममता शर्मा, गिरिश कुमार, गौरी मिड्ढा, महेश कुमार, विरेंद्र चौधरी, रविंद्र यादव, रूची सिंह बेदी, डॉ. पूजा भारती, संदीप अग्रवाल, सत्यवान सिंह मान, भारत भूषण, विजय सिंह, डॉ. इंद्रजीत, मनोज कुमार, अमरिंद्र सिंह मनैस, दिलबाग सिंह, सुभाष चंद्र, मोहित कुमार, अंकिता अधिकारी, हरबीर सिंह, ज्योति, गौरव गुप्ता, अमित कुमार, मयंक भारद्वाज, सिद्घार्थ दहिया, मुकुंद, जयप्रकाश, अंचल भास्कर, शिवजीत भारती, रविंद्र मलिक, रोहित कुमार, पुलकित मल्होत्रा, अमित मान, अभय सिंह जांगड़ा, सिमरनजीत कौर, अखिलेश कुमार, रेणुका, अंकिता वर्मा, अमित, रमित यादव, अमित कुमार, प्रवेश कादयान, नरेंद्र कुमार, अजय सिंह, राजेश कुमार सोनी, द्विजा, सुरेश कुमार, चंद्रकांत कटारिया, नसीब कुमार, हरप्रीत कौर, मंगलसेन, दीपक कुमार, गुलजार अहमद, विजय कुमार यादव, अनमोल, देवेंद्र शर्म तथा विश्वजीत सिंह हैं।...////...