29-Jan-2022 08:38 PM
3400
चंडीगढ़, 29 जनवरी (AGENCY) हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 4445 नये मामले आये जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 942051 हो गई है। इनमें ओमीक्रॉन के 307 मामले शामिल हैं। कुल संक्रमितों में से 901562 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के 30197 मामले सक्रिय हैं। आज 13 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10269 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल काेरोना संक्रमण दर 12.63 प्रतिशत, रिकवरी दर 95.70 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। राज्य के गुरूग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जहां आज 1338, फरीदाबाद 475 हिसार 272, सोनीपत 274, करनाल 181, पानीपत 76, पंचकूला 242, अम्बाला 221, सिरसा 145, रोहतक 182, यमुनानगर 150, भिवानी 114, कुरूक्षेत्र 115, महेंद्रगढ़ 105, जींद 113, रेवाड़ी 119, झज्जर 79, फतेहाबाद आठ, कैथल 81, पलवल 34, चरखी दादरी 80 और नूंह में कोरोना के 41 मामले आये।
राज्य के गुरूग्राम में तीन, करनाल, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र में दो-दो तथा फरीदाबाद, हिसार, पानीपत और अम्बाला में एक- एक काेरोना मरीज ने आज दम तोड़ दिया जिससे कोरोना से मृतकों की संख्या अब 10269 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 39159197 कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 22438371 लोगों को पहली तथा 16583041 को दूसरी कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी है।...////...