02-Jul-2023 07:05 PM
1924
भोपाल, 02 जुलाई (संवाददाता) गत चैंपियन हरियाणा ने महिला यूथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना दबदबा जारी रखते हुए नौ पदकों के साथ एक बार फिर खिताब अपने नाम किया है।
भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हरियाणा ने अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन किया और उसके आठों फाइनलिस्ट मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीते। हरियाणा 63 अंक, आठ स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा।
भावना शर्मा (48 किग्रा) और अंशू (50 किग्रा) ने क्रमशः उत्तराखंड की कर्णिका कठायत और उत्तर प्रदेश की चंचल चौधरी पर 5-0 की शानदार जीत के साथ हरियाणा को बेहतरीन शुरुआत दी।
हरियाणा की मोहिनी (52 किग्रा) को चंडीगढ़ की निधि ने कड़ी टक्कर दी लेकिन हरियाणवी मुक्केबाज 4-3 से जीत हासिल करने में कामयाब रहीं। हरियाणा की कीर्ति (81+ किग्रा) ने राजस्थान की निरझरा बाबा के खिलाफ अपनी बाउट आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोका गया) के माध्यम से जीत ली।
हरियाणा के लिये प्रिया (57 किग्रा), मुस्कान (75 किग्रा), प्रांजल यादव (70 किग्रा) और तनु (54 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीते।
उत्तराखंड और दिल्ली ने क्रमशः 32 और 20 अंकों के साथ दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया। दो बार की एशियाई जूनियर चैंपियन निकिता चंद के नेतृत्व में उत्तराखंड ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। दिल्ली ने अपना अभियान तीन रजत और एक कांस्य पदक के साथ समाप्त किया।...////...