हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी संघीय ढांचे पर हमला : खड़गे
31-Jan-2024 11:55 PM 7575
नयी दिल्ली 31 जनवरी (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता तथा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वली सरकार ने देश में संघीय ढांचे की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। श्री खड़गे ने श्री सोरेन की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार विरोधियों को कमजोर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय एड का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्होंने कहा,“जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वह जेल जाएगा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन पर ईडी लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना संघीय ढांचे की धज्जियाँ उड़ाना है। पीएमएलए के प्रावधानों को कठोर बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना भाजपा की टूल किट का हिस्सा है।” उन्होंने कहा,“षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है। भाजपा की वाशिंग मशीन में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा। हम डरेंगे नहीं, संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^