02-Sep-2022 07:04 PM
5989
हेरात, 02 सितंबर (संवाददाता) अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत की राजधानी हेरात शहर में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कुल 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 23 अन्य घायल हो गए।
एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रांतीय प्रशासन के प्रवक्ता मावलवी हमीदुल्लाह मतावकिल ने संवाददाताओं से कहा,“ प्रसिद्ध मौलवी मुजीब रहमान अंसारी और उनके भाई हबीब रहमान अंसारी सहित कुल 18 लोग मारे गए और 23 अन्य घायल हो गए। ”
अधिकारी ने घटना की ज्यादा जानकारी देने से इन्कार करते हुये कहा कि इस खूनी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
इस बीच हेरात पुलिस के प्रवक्ता महमूद शाह रसौली ने संवाददाताओं को बताया कि दिवंगत मौलवी अंसारी शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए मस्जिद की ओर जा रहे थे, तभी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे मौके पर ही मौलवी समेत कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक किसी भी समूह या व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
रसौली ने इस घातक हमले के लिए ‘दुश्मनों’ को जिम्मेदार ठहराया लेकिन किसी विशेष समूह का नाम नहीं लिया।...////...