08-Nov-2021 10:46 AM
6761
नई दिल्ली। हम सभी ने बचपन में भूतों की कहानियां सुनी हैं। रात में भूत का नाम सुनते ही हमारे हाथ-पैर कांपने लगते थे। उत्तराखंड में एक ऐसा ही स्कूल है, जहां भूत पढ़ाई करते हैं। यहां रात में पढ़ाई होती है और ऐसा बताया जाता है कि इस स्थान पर मरने वाले लोगों की आत्माएं छात्र और शिक्षक के रूप में नजर आती हैं। बात करीब 60-65 साल पुरानी है। वहां रहने वाला श्वेतकेतु नाम का एक व्यक्ति उस वक्त डर गया, जब उसने रात के समय खंडहर हो चुकी एक इमारत में रोशनी देखी। जहां कुछ लोग पढ़ रहे थे और कुछ पढ़ा रहे थे। उनकी बस्ती में तब न लाइट थी और ना ही बिजली की लाइन। जब उन्होंने अपने पिता को यह बताई तो उन्होंने बताया कि एक दिन जब बच्चे पढ़ रहे थे, भूकंप आ गया और दुर्भाग्यवश स्कूल की छत धराशायी हो गई। जिसमें सभी बच्चे, शिक्षक, कर्मचारी दबकर मर गए। उसके बाद से यहां प्रतिदिन रात को कक्षा चलती है।
ghost..///..here-runs-the-school-of-ghosts-326939