22-Feb-2022 10:36 PM
4872
शिमला, 22 फरवरी (AGENCY) हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 271 नए मामले आये और 365 लोग स्वस्थ हुये। इस दौरान आठ लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य के हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में एक-एक, मंडी में तीन और उना में दो लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 4,087 हो गया है। इनमें कांगड़ा में 1238, शिमला 710, बिलासपुर 95, चम्बा 169, हमीरपुर 323, किन्नौर 40, कुल्लू 162, लाहौल स्पीति 18, मंडी 500, सिरमौर 220, सोलन 335 और उना जिले में 277 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
राज्य के बिलासपुर जिले में आठ, चम्बा 25, हमीरपुर 39, कांगड़ा 75, किन्नौर दो, कुल्लू तीन, मंडी 22, शिमला 48, सिरमौर 13, सोलन 21 और ऊना जिले में 15 नये मामले आये हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,82,538 हो चुकी है। इनमें से 2,76,904 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में काेरोना के इस समय 1,528 सक्रिय मामले हैं।...////...