10-Feb-2022 06:50 PM
5328
शिमला, 10 फरवरी (AGENCY) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सरकारी कर्मचारियों को तीन फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने का गुरुवार को ऐलान किया ।
इससे राज्य के सरकारी खजाने पर 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। अभी हाल में राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की वृद्धि की है। अब सरकारी कर्मचारियों को तीन फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
तीन फीसदी की बढ़ोत्तरी कर महंगाई भत्ते 28 से 31 फीसदी कर दिया गया है। यह एक जुलाई 2021 से लागू माना जाएगा। राज्य सरकार के सभी नियमित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। विभाग के अनुसार इस तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई का भुगतान मार्च में फरवरी के वेतन में नकद किया जाएगा, जबकि एक जुलाई 2021 से 31 जनवरी 2022 तक कर एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में डाला जाएगा।
इस पर ब्याज एक मार्च से दिया जाएगा, वहीं जो कर्मचारी इस बीच सेवानिवृत्त हुए या जिन्होंने जीपीएफ खाता बंद कर दिया है या जो कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम के तहत आते हैं, उन्हें महंगाई भत्ते का एरियर एक जुलाई 2021 से लेकर मार्च में फरवरी के वेतन में नकद दिया जाएगा।
इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश के आईएएस अधिकारियों की तर्ज पर कर्मचारियों को भी 31 फीसदी डीए मिलेगा। इससे राज्य के करीब 2.25 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा राज्य सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं और पेंशन का फायदा लेने के लिए सालाना आय की सीमा को भी 35000 रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।
महंगाई भत्ते में इस तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन बेसिक वेतन के आधार पर किया जाता है।...////...