हिमेश रेशमिया ने नई फिल्म जानम तेरी कसम की घोषणा की
24-Jul-2024 12:25 PM 3653
मुंबई, 24 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर-अभिनेता-संगीतकार और फिल्मकार हिमेश रेशमिया ने अपनी नयी फिल्म जानम तेरी कसम की घोषण की है।हिमेश रेशमिया ,राधिका राव और विनय सप्रू के साथ मिलकर फिल्म जानम तेरी कसम बना रहे हैं।जानम तेरी कसम का निर्माण हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ ने राव और सप्रू फ़िल्म्स के साथ मिलकर किया है। यह फिल्म दशहरा 2025 के अवसर पर रिलीज होगी।हिमेश रेशमिया ने कहा, मेरे प्रोडक्शन हाउस हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ के लिए राधिका और विनय के साथ काम करना एक ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जब से हमने सनम तेरी कसम के संगीत के साथ इतिहास रचा है, तब से हमारा रिश्ता हर दिन मजबूत होता गया है। हालांकि हमारी फ़िल्म सनम तेरी कसम का सीक्वल नहीं है, लेकिन यह किशोर प्रेम कहानी स्टार-क्रॉस्ड प्रेमियों के प्यार की नई दुखद कहानी है जो मेरे दुखद गीतों को एक अद्भुत ग्राफ़ देती है। अब, हम इस सहयोग को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। उनका विज़न और मेरा संगीत जानम तेरी कसम के लिए एकदम सही तालमेल में है। हम इस कहानी को दुनिया के साथ साझा करने का इंतज़ार नहीं कर सकते।मुझे जानम तेरी कसम के साउंडट्रैक पर बहुत गर्व है और टाइटल ट्रैक टीज़र की प्रतिक्रिया को देखते हुए, मैं आपको एक ऐसा कालातीत एल्बम देने का आश्वासन दे सकता हू जो हर संगीत प्रेमी को पसंद आएगा।राधिका राव और विनय सप्रू ने कहा, जब भी हमने हिमेश जी के साथ काम किया है, हमने उनके साथ जादू किया है। यह प्यार की एक बेहतरीन किशोर कहानी है... एक गुस्से से भरी कहानी जिसके लिए एक साउंडट्रैक की जरूरत थी, जिसमें एक नहीं, दो नहीं, बल्कि छह गानों में से हर एक अविस्मरणीय होना चाहिए था। हिमेश जी का संगीत सोने की तरह है। यह कहानी को एक ऐसी चमक देता है जो वाकई कमाल की है। हम इंडस्ट्री में नई युवा प्रतिभाओं को पेश करने के लिए रोमांचित हैं और हमें विश्वास है कि वे अपने स्टार-क्रॉस्ड लवर्स के चित्रण के साथ हर जगह दर्शकों को पसंद आएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^