09-Nov-2023 09:37 PM
2866
नयी दिल्ली,09 नवंबर (संवाददाता) एलएनजी-चालित हेवी ट्रकिंग लॉजिस्टिक्स कंपनी ग्रीन लाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड (ग्रीनलाइन) ने वेदांत समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के लिए अपने एलएनजी-चालित ट्रक तैनात किए हैं। वहनीयता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तौर पर हिंदुस्तान जिंक ने धातु और खनन क्षेत्र में हरित लॉजिस्टिक्स के एक नए युग की शुरुआत करते हुए एस्सार की ग्रीन मोबिलिटी समाधान कंपनी ग्रीनलाइन को अपने वहनीयता लॉजिस्टिक्स भागीदार के रूप में चुना है।
ग्रीनलाइन, वहनीय माल परिवहन में अग्रणी बनने के लिए लक्ष्य के अनुरूप, हिंदुस्तान जिंक के रोड लॉजिस्टिक्स के परिचालन के लिए एलएनजी-संचालित ट्रकों को तैनात करने में 200 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। ब्लू एनर्जी मोटर्स द्वारा विनिर्मित ये एलएनजी-चालित ट्रक, डीजल की तुलना में टॉक्सिक उत्सर्जन में प्रभावशाली कटौती करते हैं, जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड में 30 प्रतिशत, एसओएक्स में 100 प्रतिशत, एनओएक्स में 59 प्रतिशत, पार्टिकुलेट मैटर में91 प्रतिशत और सीओमें 70 प्रतिशत तक की कमी शामिल है।...////...