होण्डा रेसिंग इंडिया टीम ने की इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप की ज़बरदस्त शुरूआत
11-Jun-2022 11:32 PM 6946
कोयम्बटूर, 11 जून,(AGENCY) आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग टीम ने आज कोयम्बटूर के कारी मोटर स्पीडवे पर एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप की पहली प्रो-स्टॉक 165 सीसी रेस में पोडियम फिनिश के साथ अपनी पॉइन्ट्स टैली शुरू की। आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग टीम के राजीव सेथु ने चैम्पियनशिप की पीएस165सीसी क्लास में होण्डा का नेतृत्व किया। सुबह के क्वालिफायर में राजीव सेथु रेस ग्रिड पर पांचवें स्थान पर थे, दोपहर की रेस में वह मैदान पर पूरे जोश में दिखाई दिए और उन्होंने टीम के लिए कीमती पॉइन्ट्स हासिल किए। निडरता के साथ रेस की शुरूआत करते हुए उन्होंने अन्य राइडरों को कड़ी टक्कर दी और आखिरी लैप तक अपने परफोर्मेन्स को लगातार बनाए रखा। रोमांच से भरपूर रेस में राजीव, टीम के लिए 15 पॉइन्ट्स हासिल करते हुए तीसरे पॉज़िशन पर रहे। वहीं उनकी टीम के साथ सेंथिल कुमार मशीन में तकनीकी खराबी के बावजूद आठवें स्थान पर रेस फिनिश कर पाए। 2022 सीज़न के पहले राउण्ड के बारे में बात करते हुए प्रभु नागराज- ऑपरेटिंग ऑफिसर, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमने जोश और उत्साह के साथ 2022 सीज़न की शुरूआत की है। आज हमारे युवा एवं अनुभवी राइडरों ने ज़बरदस्त परफोर्मेन्स दिया। क्वालिफाइंग में धीमी शुरूआत के बावजूद राजीव नेशनल चैम्पियनशिप में प्रो-स्टॉक 165 सीसी कैटेगरी में हमारे लिए पोडियम लेकर आए। आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप से हमारे युवा राइडरों ने अपने शानदार परफोर्मेन्स के साथ हमें प्रभावित किया है। सार्थक ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय अनुभव के साथ अपनी रेसिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हुए एनएसएफ250आर रेस जीत ली। वहीं दूसरी ओर रहीश खत्री और सिद्धेश सावंत ने भी सीबीआर150आर में पूरी ताकत के साथ मुकाबला किया। हमारे नए प्लेटफॉर्म होण्डा होर्नेट 2.0 वन मेक रेस ने रेसिंग प्रेमियों और हमारे उपभोक्ताओं को अनूठा अवसर प्रदान किया है, जिन्हें नए कौशल एवं तकनीकें सीखने के साथ-साथ रेसिंग का लुत्फ़ उठाने का मौका मिला। हमारे सभी राइडर पूरी तरह से जोश में हैं, ऐसे में कल के लिए हम और भी बेहतर परिणामों के लिए तैयार हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^