हुड्डा बतायें, बुजुर्गों को पेंशन के लिये किस तरह धक्के खाने पड़ते थे:सैनी
20-Aug-2024 09:37 PM 2338
चंडीगढ़/ नारायणगढ़, 20 अगस्त (संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को अपने गृह नगर नारायणगढ़ में “म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली“ में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ललकारते हुये कहा कि उनमें दम है तो हिसाब दें और बतायें कि बुजुर्गों को पांच सौ रुपये पेंशन के लिये किस तरह धक्के खाने पड़ते थे। श्री सैनी ने कहा कि पांच सौ रू पेंशन के लिये सरकारी कार्यालयों में घंटों लाइन में लगना पड़ता था। अब श्री हुड्डा बोल रहे हैं कि पेंशन छह हजार रुपये कर देंगे, वह 10 साल मुख्यमंत्री रहे, जब उन्होंने पेंशन क्यों नहीं बढ़ाई। दरअसल श्री हुड्डा की नीयत खराब है और नीति भी ठीक नहीं। कांग्रेस का नेतृत्व भी गलत लोगों के हाथों में है, ये कोंग्रेसी तो मंच पर ही जूतमपैजार हो जाते हैं। जिस पोर्टल से घर बैठे तीन लाख 23 हजार बुजुर्गों की पेंशन बनी हैं, ये उसी पोर्टल को खत्म करने की बात करते हैं। जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि भाजपा को किसानों की चिंता है। नारायणगढ़ में किसानों के लिये कोआपरेटिव शुगर मिल बनाया जायेगा, इसके लिये पंचायत ने जमीन भी दे दी है और चार अक्टूबर के बाद भाजपा की सरकार बनते ही काम शुरू हो जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^