हुड्डा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
23-Mar-2022 07:40 PM 3851
चंडीगढ़, 23 मार्च (AGENCY) हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहीद भगत सिंह को उनके पैतृक गांव खटकड़कलां पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने शहीद भगत सिंह की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे शहीदों के बलिदान की वजह से ही हमें आजादी मिली और उनके कारण ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। इसलिए शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। श्री हुड्डा ने शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय और हुड्डा परिवार की तीन पीढ़ियों पुराने पारिवारिक संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि लाला लाजपत राय के पिता मुंशीराम उनके दादाजी के शिक्षक रहे और तभी से हमारे परिवार का उनके साथ नाता जुड़ा। आज़ादी के पहले वर्ष 1904-05 के दौरान लाला लाजपत राय, सरदार अजीत सिंह और उनके दादा चौ मातूराम जी को काले पानी की सजा हुई थी, उस समय लाला लाजपत राय और भगत सिंह के चाचा सरदार अजीत सिंह डेढ़ महीने तक सांघी गांव में ठहरे थे। इसके बाद सभी ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी और आजादी के बाद भी तीनों परिवारों के घनिष्ठ संबंध बरकरार रहे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद मनीष तिवारी, विधायक प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, विधायक बीबी बत्रा, विधायक विक्रमजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^