हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी 3’ का ट्रेलर रिलीज
19-Feb-2024 06:45 PM 1620
मुंबई, 19 फरवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की आने वाली वेब सीरीज ‘महारानी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' को काफी पसंद किया गया था। अब इस इस सीरीज का तीसरा सीजन आने वाला है। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।'ट्रेलर की शुरुआत होती है पुलिस की गाड़ियों से, जिसमें रानी भारती को बिठाकर जेल ले जाया जा रहा है, जब वो जेल पहुंचती हैं तो वहां पर अमित सियाल का एक दमदार डायलॉग सुनाई पड़ता है। वो कहते हैं, आप हमेशा से अच्छी हाउसवाइफ रही हैं, पर खराब पॉलिटिशियन। इसके बाद जेल में हुमा कुरैशी दिखाई पड़ती हैं। वहीं अमित उनसे कहते नजर आते हैं कि उन्हें इस जेल में कम से कम 15-20 साल तो रहना ही पड़ेगा। इसके बाद दिखाया जाता है कि रानी भारती जेल में बंद हैं और बाहर उनके बच्चों पर जानलेवा हमला होता है, जिसके बाद रानी जेल से बाहर निकलने की पुरजोर कोशिश में लग जाती हैं। महारानी 3 में हुमा कुरैशी के अलावा अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह सीरीज मुख्यरूप से बिहार की राजनीति पर आधारित है। ‘महारानी 3’ को नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा ने प्रोड्यूस किया है। सुभाष कपूर द्वारा निर्मित और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है ‘महारानी 3’ ,07 मार्च से ओटीटी ऐप सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^