प्रेमी विवाह से मुकरा तो प्रेमिका ने कर ली खुदकुशी
19-Sep-2021 12:45 PM 6371
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक युवती ने अपने प्रेमी द्वारा ठुकराए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक जोधपुर के फलोदी इलाके की एक युवती ने 2 सितंबर को रहस्यमई कारणों से आत्महत्या कर ली थी। युवती के भाई के अनुसार लड़की की शादी को लेकर बातचीत चल रही थी और 2 सितंबर को युवती ने परिजनों को बताया कि वह सचिन जैन नामक एक युवक से प्रेम करती है और दोनों के बीच 2-3 तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह उसी से विवाह करेगी। पुलिस के अनुसार लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी सचिन को अपने घर बुलाया और बातचीत के दौरान वह रिश्ते से मुकर गया। सचिन ने उनके सामने साफ कहा कि वह लड़की से प्यार नहीं करता और विवाह नहीं करेगा। परिजनों का आरोप है कि प्रेमी के इस बर्ताव से लड़की पूरी तरह से टूट गई और उसने अपने आप को कमरे में बंद कर दिया। अचानक जब देर शाम को कमरे से तेज तेज आवाज आने लगी तो परिजनों ने देखा कि लड़की तड़प रही थी और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। मौके से कई गोलियां भी मिली और एक पत्र जिसमें उसने सचिन के प्यार के धोखे के बारे में लिखा है। परिजनों ने युवती को फलोदी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे जोधपुर के एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वही उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है। सचिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। suicide..///..if-the-lover-refused-to-marry-then-the-girlfriend-committed-suicide-318214
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^