चाय की जगह कॉफी पीना है पसंद तो जान लें ये 5 हैक्स
02-Oct-2021 03:38 PM 5772
अगर आपको अपने घर पर ही परफेक्ट कॉफी बनानी है और आप बरिस्ता जैसा स्वाद चाहते हैं तो ये हैक्स आपके बहुत काम आ सकते हैं। अधिकतर लोगों को लगता है कि चाय के बिना उनकी सुबह नहीं हो सकती, लेकिन यकीन मानिए ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कॉफी के बिना कुछ अधूरा सा लगता है। विदेशों में भी कॉफी का ही ज्यादा बोलबाला है। पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि बाज़ार में मिलने वाली कॉफी कितनी महंगी आती है। अगर देखा जाए तो बाज़ार वाली कॉफी 300-700 रुपए प्रति कप तक मिल सकती है और इसलिए घर पर इसे बनाना काफी अच्छा होगा। आपको शायद पता ना हो, लेकिन 1 अक्टूबर को पूरे विश्व में इंटरनेशनल कॉफी डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का एक खास कारण इसके इतिहास में छुपा हुआ है जहां कॉफी बीन्स उगाने वाले किसानों की तकलीफों को जानना और इस बेहतरीन ड्रिंक को ग्लोबली एक्सेप्ट करना जरूरी माना जाता है। ये दिन पहले जापान में मनाया गया था और 2015 में इसे अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मनाया जाने लगा। कई लोगों को लगता है कि बाज़ार में मिलने वाली कॉफी काफी महंगी होती है और ये बेफिजूल है, लेकिन अगर आप कॉफी बीन्स की कहानी जानेंगे तो शायद आपके ये डाउट्स दूर हो जाएंगे। वैसे तो घर पर भी कॉफी बनाई जाती है, लोग बीन्स खरीद कर अब रोस्ट भी करने लगे हैं, पर कई लोगों की शिकायत होती है कि उनकी कॉफी में वो बाज़ार वाला टेस्ट नहीं आता है। ऐसे में क्यों ना हम कुछ आसान से हैक्स का इस्तेमाल करके आप बेस्ट कॉफी बना सकते हैं। ऐसे में क्यों ना बात की जाए कॉफी को परफेक्ट बनाने की। कॉफी बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान- कॉफी बनाते समय अगर आपको फ्रॉथी यानि झाग वाली कॉफी चाहिए तो शक्कर और कॉफी को ब्लेंड करने की जगह आप दूध को फ्रॉथी बनाएं। ये आपको ज्यादा बेहतर टेक्सचर वाली कॉफी देगा। कॉफी बनाते समय कॉफी बीन्स को फ्रेश ग्राउंड करने से अरोमा और स्वाद ज्यादा बेहतर आता है। अगर आपने पैकेट वाली इंस्टेंट कॉफी ली है तो उसे ज्यादा देर तक खुला ना छोड़ें। ब्लैक कॉफी बनाते समय उसमें थोड़ा सा नींबू भी डाल लें। इसका स्वाद काफी अलग आएगा। ब्लैक कॉफी दिन में दो कप से ज्यादा पीते हैं तो एक बार इस बारे में डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें। कैसे बनाएं परफेक्ट कॉफी? परफेक्ट कॉफी बनाने के लिए इन पांच स्टेप्स को फॉलो करें- कॉफी का चुनाव- आप मार्केट से स्ट्रॉन्ग या लाइट कॉफी चुनकर लाएं। कई बार लोग सिर्फ ब्रांड देखकर ही कॉफी ले आते हैं जो उन्हें स्वादिष्ट नहीं लगती है। दूध का चुनाव- कई लोगों को कॉफी के साथ नॉर्मल दूध हजम नहीं होता है ये मिल्क एलर्जी या फिर लैक्टोज इनटॉलेरेंस के कारण हो सकता है। ऐसे में सोया मिल्क ज्यादा बेहतर ऑप्शन रहेगा और ये कॉफी के स्वाद को भी बेहतर रखेगा। drink coffee..///..if-you-like-to-drink-coffee-instead-of-tea-then-know-these-5-hacks-320985
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^