07-May-2024 01:25 PM
4312
क्विटो, 07 मई (संवाददाता) इक्वाडोर की नौसेना का एक हेलीकॉप्टर सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी तटीय प्रांत सांता एलेना में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गयी।
नौसेना ने एक बयान में कहा, बेल 430 हेलीकॉप्टर एक नियोजित मिशन पर था जब वह सांता एलेना के जुंटास डेल पैसिफिको कम्यून में स्थानीय समयानुसार लगभग 02:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बयान के अनुसार, बचावकर्मियों ने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनास्थल का पता लगा लिया है और दोनों पायलटों के शव बरामद कर लिए हैं। दुर्घटना के कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को बाढ़ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाते समय सेना का एक हेलीकॉप्टर पूर्वी अमेजोनियन प्रांत पास्ताज़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच सैनिकों और तीन नागरिकों सहित आठ की मौत हो गयी।...////...