अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तीन महिलाओं सहित नौ गिरफ्तार
27-Aug-2021 10:00 AM 6294
लखनऊ । उप्र पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को जनपद मऊ के थाना क्षेत्र दक्षिणटोला में अवैध रूप से चल रहे असलहा बनाने के एक कारखाने का भण्डाफोड़ करके वहां से भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित असलहा एवं असलहा बनाने के सामान व उपकरण बरामद किया। एसटीएफ ने इस मामले में तीन महिलाओं सहित नौ लोगो को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने यहां बयान जारी कर बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि अन्तरराज्यीय स्तर पर अवैध असलहों के तस्करों द्वारा जनपद मऊ में असलहे बनाने के कारखाने का संचालनध्अवैध शस्त्रो का निर्माण करके आपराधिक गिरोहों को आपूर्ति करने का अवैध कार्य किया जा रहा है। बयान के अनुसार इस सूचना पर एसटीएफ के एक दल ने अवैध असलहा बनाने के कारखाने का भण्डाफोड़ करके नौ व्यक्तियों को बिहार एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित अवैध असलहे, असलहा बनाने का सामान व उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रूबीना अंसारी, शबाना खातून व शबनम बानो (तीनों महिलायें) व तनवीर आलम, सिजवान अंसारी, रिजाउल हक, मो खालिद, लियाकत अली और परवेज आलम शामिल हैं। इनके पास से भारी मात्रा में बने हुए एवं अर्धनिर्मित अवैध असलहे बरामद किये गये हैं। Uttar Pradesh..///..illegal-arms-factory-busted-nine-including-three-women-arrested-313520
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^