वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली, टीका लगवाना है तो 10-10 रुपये लाओ!
01-Aug-2021 08:15 PM 2591
कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में वैक्सीनेशन (Vaccination) करने गई टीम द्वारा ग्रामीणों से अवैध धन की वसूली करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. वहीं, ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन के नाम पर पैसा मांगने पर जमकर हंगामा किया. साथ ही ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से की. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो राजपुर विकास खण्ड के रमऊ गांव का बताया जा रहा है. दरअसल, राजपुर विकास खण्ड के रमऊ गांव में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसको लेकर ग्रामीणों को वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ्य टीम रमऊ गांव पहुंची, लेकिन टीम की शर्मनाक करतूत देखने को मिली, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों से वैक्सीनेशन के नाम पर 10-10 रुपए की वसूली शुरू कर दी. जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. वहीं, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जमाल अहमद से की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान जमाल अहमद ने स्वास्थ्य टीम को जमकर फटकार लगाई और स्वास्थ्य टीम से ग्रामीणों को पैसे वापस कराए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर ग्रामीणों को पैसे वापस करता एक व्यक्ति दिख रहा है, जिसे स्वास्थ्य टीम की महिला सदस्य उसे अपना ड्राइवर बता रही है. कानपुर देहात के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन के नाम पर अवैध धन की वसूली का वीडियो वायरल होने के मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ vaccine..///..illegal-recovery-in-the-name-of-vaccine-if-you-want-to-get-vaccinated-then-bring-10-10-rupees-309167
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^