इमरान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर
13-Oct-2022 06:07 PM 3923
इस्लामाबाद 13 अक्टूबर (संवाददाता) पाकिस्तान की सरकार ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की है। यह याचिका पीटीआई अध्यक्ष द्वारा इस्लामाबाद में लंबा जुलूस निकालने का आह्वान को लेकर दायर की गई है। अपनी याचिका में संघीय सरकार ने शीर्ष अदालत से कहा है कि पीटीआई प्रमुख इस्लामाबाद की ओर जुलूस निकालने की घोषणा कर रहे हैं, जो अदालत के आदेश का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि ‘इमरान खान इस्लामाबाद पर हमला करने की घोषणा कर रहे हैं।’ याचिका में शीर्ष अदालत से अनुरोध किया गया है कि वह पीटीआई प्रमुख को धरना और प्रदर्शन से संबंधित उसके आदेशों का पालन करने का निर्देश दे। जियो न्यूज के अनुसार, यह याचिका संघीय सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय ने दायर की है। पिछले माह श्री इमरान खान ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्हें चिंता करनी चाहिए क्योंकि इस बार उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ इस्लामाबाद की ओर कूच करेगी। पीटीआई प्रमुख ने यह धमकी देश की राजधानी में श्रमिकों के एक सम्मेलन में दी थी। पीटीआई प्रमुख ने अपने समर्थकों से तैयार रहने के लिए कहा है क्योंकि वह किसी भी समय इस्लामाबाद तक सरकार विरोधी लंबे जुलूस का आह्वान कर सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^