इमरान की जनसभा में हुई गोलीबारी में एक की मौत, सात घायल
03-Nov-2022 10:46 PM 8452
इस्लामाबाद 03 नवंबर (संवाददाता) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान पर गुरुवार को एक जनसभा के दौरान चलाई गई गोलियां में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई तथा अन्य सात लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार सीनेटर फैसल जावेद और कई अन्य पार्टी नेता वजीराबाद के अल्लाह वाला चौक पर लॉन्ग मार्च कंटेनर पर गोलीबारी में घायल हुए सात लोगों में शामिल थे। पूर्व क्रिकेटर को लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई को निशाना बनाकर किए गए इस हमले की सभी राजनीतिक दलों ने व्यापक निंदा की है। पंजाब पुलिस ने इस गोलीबारी में एक पार्टी कार्यकर्ता के मारे जाने की पुष्टि की और एक संदिग्ध को घटनास्थल से हिरासत में लिया। सीनेटर जावेद जो हमले में घायल हुए थे ने अस्पताल से जियो न्यूज को बताया कि हमारे कई साथी घायल हैं। पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने बताया कि यह एक स्पष्ट हत्या का प्रयास था। अगर हत्यारे को वहां के लोगों ने नहीं रोका होता तो पीटीआई का पूरा नेतृत्व खत्म हो जाता। घटना के बाद पूर्व किक्रेटर इमरान खान को तुरंत एक वाहन से लाहौर के एक अस्पताल में ले जाया गया जबकि अन्य घायल लोगों को एम्बुलेंस द्वारा पास के वजीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ले जाया गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस गोलीबारी की घटना का संज्ञान लिया और कड़ी निंदा की। उन्होंने आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को भी निर्देश दिया कि वे आईजीपी और मुख्य सचिव पंजाब से घटना पर तत्काल रिपोर्ट मांगें। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हमले की निंदा की और श्री इमरान के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। पीएमएल-एन के मरियम औरंगजेब ने घोषणा की कि श्री शरीफ ने अपनी हाल की चीन यात्रा के बारे में होने वाली अपनी निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^