इंडी गठबंधन में मुस्लिम प्राथमिक, यादव दोयम दर्जे के : भाजपा
07-May-2024 06:36 PM 4696
नयी दिल्ली 07 मई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा मुस्लिम आरक्षण की वकालत किये जाने और श्री राम मंदिर को बेकार बताये जाने की तीखी आलोचना करते हुए आज कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति पर चलने वाले इंडी गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी के लिए अब मुस्लिम प्राथमिक और यादव दोयम दर्जे के नागरिक हो गये हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा संसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुस्लिम आरक्षण की वकालत करने पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद की आलोचना की तथा समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के राम मंदिर को बेकार बताने के बयान को लेकर इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया। डॉ त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्यक्त की जा रही आशंकाएं अब पूरी तरह से सत्य साबित होती दिख रही है। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न इंडी गठबंधन के चिराग से बाहर निकल कर दक्षिण से गंगा के मैदान तक पहुँचकर विकराल रूप ले रहा है। श्री लालू प्रसाद यादव के बयान में गौर करने वाली बात है कि उन्होंने पूरा का पूरा आरक्षण मुस्लिम समुदाय को देने की बात कही है। इस बयान से ये साफ हो गया है कि इंडी गठबंधन एससी, एसटी और ओबीसी का हिस्सा छीनकर सिर्फ मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देना चाहती है। इतना ही नहीं, अब राजद के एमवाई समीकरण में एम प्राथमिक हो गया है और वाई दोयम दर्जे का। उन्होंने कहा कि भाजपा तो जात-बिरादरी के नजरिए से राजनीति नहीं करती, लेकिन प्रचलित धारणा के अनुसार, इनके लिए एम का अर्थ मुस्लिम और वाई का अर्थ यादव माना जाता है। इनकी मानसिकता के अनुसार एम यानी मुस्लिम प्राथमिक और वाई अर्थात यादव दोयम दर्जे का हो गया है। डॉ त्रिवेदी ने कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे संविधान बदले जाने के झूठ पर कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान की प्रस्तावना को संविधान की आत्मा बताया था और इसे कभी नहीं बदले जाने की बात कही थी। लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान 42वें संसोधन के जरिये संविधान की प्रस्तावना बदली गई और इसके माध्यम से लगभग 1/6 संविधान का हिस्सा बदल दिया गया। अब लालू प्रसाद और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयान दिखाते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण देकर इंडी गठबंधन के नेता संविधान का मूल आधार बदलना चाहते हैं जबकि बाबा साहब अंबेडकर ने स्पष्ट रूप से धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त 1947 को हुई संविधान सभा की बहस में मुस्लिम लीग ने मुस्लिम समुदाय के लिए अलग स्थान, अलग चुनाव और अलग पहचान की बात कही थी लेकिन सरदार पटेल ने फटकार लगाते हुए उनकी इस मांग को खारिज करदिया था। सच तो यह है कि इंडी गठबंधन के नेता संविधान बदल चुके हैं, संविधान बदल रहे हैं और संविधान बदलना चाहते हैं। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में ये संविधान बदलने का प्रयास कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पदोन्नति में अनुसूचित जाति का आरक्षण समाप्त कर चुकी थी, जिसे भाजपा सरकार ने बहाल किया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिला मिलिया इस्लामिया में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण समाप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव के बयान ने इंडी गठबंधन के मंसूबों की सच्चाई उजागर कर दी है। इससे ये साफ हो गया कि कांग्रेस कर्नाटक के आरक्षण मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहती है। एक तरफ प्रधानमंत्री श्री मोदी कहते हैं कि भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्य तो मात्र ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। दूसरी तरफ, कर्नाटक में किया गया आरक्षण इंडी गठबंधन का ट्रेलर दिख रहा है, पूरी फिल्म ये लोग देश में दिखाना चाहते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इंडी गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को ‘बेकार’ बताया है। अगर राम मंदिर बेकार है तो क्या समाजवादी पार्टी द्वारा बनवाया गया गाजियाबाद का हज हाउस, आगराका मुगल गार्डन और उत्तर प्रदेश के हर जिले में बनवाए गए कब्रिस्तान अच्छे थे? इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार पक्की कब्र नहीं होनी चाहिए, लेकिन उसके बावजूद समाजवादी पार्टी के नेताओं के अनुसार कब्रिस्तान अच्छा था, लेकिन राम मंदिर बेकार है। समाजवादी पार्टी के लिए मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अबू सलेम और छोटा शकील के लिए कुख्यात तथा अपराध को सैद्धांतिक स्वीकार्यता देने वाला उत्तर प्रदेश अच्छा था, लेकिन अयोध्या, काशी, प्रयागराज, कुशीनगर के लिए प्रख्यात और उभरता हुआ उत्तर प्रदेश बेकार है। उन्होंने कहा कि इनके अनुसार राम नवमी के दिन कठोर वैज्ञानिक गणनाओं से हुआ सूर्य तिलक, श्री राम मंदिर के उद्घाटन के समय हुआ एक लाख करोड़ का व्यापार और अयोध्या में बना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बेकार है। इससे ये भी स्पष्ट हो गया है कि श्रीराम को काल्पनिक कहने वालों से लेकर प्रभु श्रीराम और भगवान शिव में लड़ाई करवाने वाले और भगवान श्री कृष्ण की द्वारका में प्रधानमंत्री द्वारा की गई पूजा का उपहास उड़ाने वालों के लिए ये सब कुछ बेकार है। भाजपा प्रवक्ता डॉ त्रिवेदी ने कहा कि राम मंदिर के लिए बेकार शब्द प्रयोग करने वाले इंडी गठबंधन की तमन्ना क्या शाह बानो केस की तरह अपनी सत्ता आने पर उच्चतम न्यायालय का आदेश पलटने और राममंदिर पर 1949 की स्थिति लाकर उस पर ताला लगाने की है। इंडी गठबंधन का सत्य तो ये है कि कांग्रेस के मुस्लिम आरक्षण का राग अलापने से राजद और सपा घबड़ा गई है तथा उन्हें अपने वोट बैंक खिसकने की चिंता होने लगी है, इसीलिए लालू प्रसाद यादव और रामगोपाल यादव इस तरह के बयान दे रहे हैं। इस गठबंधन में किसी को अपने ईमान से मतलब नहीं है, सबको सिर्फ अपनी दुकान की चिंता है और हर दल को लग रहा है कि कट्टरपंथी मुस्लिम समुदाय ही इनकी दुकान का सामान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं पर ये पंक्तियां चरितार्थ होती हैं - “अपने चेहरे से जो जाहिर है, छुपाएं कैसे, तेरी मर्जी के मुताबिक नजर आएं कैसे? घर सजाने का तसव्वुर तो है बहुत बाद की बात, अब तो मुश्किल है इस घर की हकीकत को छुपाएं कैसे?” उन्होंने कहा कि भाजपा यह स्पष्ट कर रही है कि श्री राम जन्मभूमि भारतीय समाज के 500 वर्षों के रक्तरंजित इतिहास और बलिदान के बाद बना है, तो कोई सपने में भी उस मंदिर में कोई परिवर्तन करने की चेष्टा न करे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा और पूरा देश ये भाव रखता है कि “रोम रोम में रमा है राम का पवित्र नाम, राम का ललाम धाम कैसे भूल जाएंगे, जन्मभूमि को अनेक बार दे चुके हैं रक्त, वक्तजो पड़ा तो रक्त और भी चढ़ाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^