08-Nov-2021 05:05 PM
5616
एक वक्त था, जब भारत के 5G स्मार्टफोन मार्केट में Realme का कब्जा हुआ करता था। लेकिन अब सूरत तेजी से बदल रही है। Vivo साल 2021 की तीसरी तिमाही में भारत का नंबर-1 5G स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा है। भारत के टॉप 5G स्मार्टफोन ब्रांड लिस्ट में 18 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Vivo पहले पायदान पर है। जबकि 16 फीसदी के साथ Samsung भारत का दूसरा सबसे बड़ा 5G ब्रांड बनकर उभरा है। इसका खुलासा CMR की इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू रिपोर्ट की साल 2021 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों से हुआ है। इस दौरान भारत में करीब 20 से ज्यादा 5G-कैपेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हुई। साल 2021 की तीसरी तिमाही में कुल स्मार्टफोन शिपमेंट में 5G फोन का मार्केट शेयर करीब 22 फीसदी रहा।
भारत में OnePlus, Oppo, Realme, Samsung और Vivo ब्रांड के 5G स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा शिपमेंट हुआ है। इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप CMR की एनालिस्ट शिप्रा सिंहा की मानें, तो कंज्यूमर प्यूचर प्रूफ 5G स्मार्टफोन की डिमांड कर रहे हैं, जिसके चलते 5G स्मार्टफोन की डिमांड में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इन 5 ब्रांड्स ने मिलकर साल 2021 की तीसरी तिमाही में कुल 3 बिलियन डॉलर के 5G स्मार्टफोन का शिपमेंट किया है। साल की तीसरी तिमाही में 5G स्मार्टफोन की डिमांड में 47 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।
वहीं फीचर फोन की शिपमेंट में पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 2G स्मार्टफोन की डिमांड में 27 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
Samsung की तरफ से 10 नये स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च किये गये। इनमें से 7 5G स्मार्टफोन मॉडल थे। इनका मार्केट शेयर Nearly 20 करीब 20 फीसदी रहा। Samsung Galaxy M02, M02s और Galaxy A12 का मार्केट शेयर करीब 34 फीसदी रहा है।
Smartphone..///..indias-no-1-5g-smartphone-brand-327023