02-Jun-2022 05:29 PM
2561
आगरा, 02 जून (AGENCY) सात महीने के इंतजार के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने गुरूवार को ताजनगरी आगरा से अहमदाबाद के लिये सीधी विमान सेवा बहाल कर दी जो सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहेगी।
अहमदाबाद से फ्लाइट दोपहर 12.05 बजे यहां खेरिया हवाई अड्डे पर आई और बीस मिनट बाद दोपहर 12.25 बजे अहमदाबाद लौट गई।
खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक ए.ए. अंसारी ने बताया कि अहमदाबाद-आगरा फ्लाइट शुरू होने के बाद आगरा से अब पांच शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध है। कुछ और प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो सकती है। गोवा और इंदौर के लिए भी विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। एक माह के भीतर इस प्रस्ताव पर निर्णय हो जाने की सम्भावना है। इससे न सिर्फ पर्यटन बल्कि व्यापार जगत को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आगरा से सभी विमान सेवायें इंडिगो एयरलाइंस द्वारा दी जा रही हैं। दो नई उड़ानों पर भी इसी एयरलाइंस से बातचीत चल रही है। इसके अलावा स्पाइस जेट कम्पनी भी शीत ऋतु में आगरा से कुछ उड़ानें शुरू करने का मन बना रही है।
गौरतलब है कि अहमदाबाद-आगरा फ्लाइट बीते नवंबर से स्थगित चल रही थी। अक्टूबर, 2021 यह फ्लाइट शुरू हुई थी लेकिन अहमदाबाद हवाई अड्डे के रनवे के मरम्मत कार्य के चलते विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने इसे एक महीने बाद ही स्थगित कर दिया था। तब ये फ्लाइट आगरा से अहमदाबाद होते हुए नागपुर तक जा रही थी। इसके बंद होने से पर्यटन जगत को झटका लगा था।
जूता, कपड़ा आदि के कारोबारियों का आए दिन अहमदाबाद आना-जाना होता है। इस फ्लाइट के फिर से संचालित होने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। अहमदाबाद-आगरा फ्लाइट प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी।
अंसारी ने बताया कि वर्तमान में बेंगलुरु के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को, मुंबई के लिए मंगलवार, गुरुवार और रविवार को, भोपाल के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को, लखनऊ के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को और अहमदाबाद के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को विमान सेवा उपलब्ध है।...////...