25-Oct-2023 07:53 PM
3753
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (संवाददाता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल सीजन 14 को अपने शीर्ष 15 प्रतियोगी मिल गए हैं।
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के ऑडिशन राउंड में कई प्रतियोगियों ने अपने अद्भुत गायन कौशल से जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अब थिएटर राउंड में शो को अपने शीर्ष 15 प्रतियोगी मिल गए हैं।
इंडिया आइडल में मैथिली शोम, सुभादीप दास चौधरी, अंजना पद्मनाभन, उत्कर्ष वानखेड़े, अनाया पाल, दीपन मित्रा, महिमा भट्टाचार्य, पीयूष पनवार, सुरेंद्र कुमार, विभव गुप्ता, मुस्कान श्रीवास्तव, आद्या मिश्रा, गायत्री राजीव, ओबोम तंगू और मेनुका पौडेल उनके शीर्ष 15 प्रतियोगियों के रूप में नजर आए हैं।
श्रेया घोषाल, कुमार शानू और विशाल ददलानी सभी 15 प्रतियोगियों को अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इंडियन आइडल हर शनिवार और रविवार रात आठ बजे प्रसारित होगा।...////...