इंडिया ए के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए का क्लीन स्वीप
09-Nov-2024 05:25 PM 2216
मेलबर्न 09 नवंबर (संवाददाता) सैम कॉन्‍स्‍टास (73 नाबाद) और बो वेबस्टर (नाबाद 46) के बीच 96 रन की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को छह विकेट से हरा कर दो मैचाें की सीरीज पर क्लीन स्वीप किया। इंडिया ए ने पहली पारी में 161 रन पर बनाये थे जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 223 रन बना कर महत्वपूर्ण लीड हासिल की थी। ध्रुव जुरेल (68) के अर्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने दूसरी पारी में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करते हुये 229 रन बनाये मगर कॉन्स्टास और वेबस्टर की साझीदारी ने भारत ए को एक और हार झेलने पर विवश कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^