05-Aug-2023 11:44 PM
7942
मुंबई, 05 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस सहित देश के प्रमुख विपक्षी दलों द्वारा गठित 'इंडिया' गठबंधन की दो दिवसीय तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुबंई में होगी।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्री पटोले ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद से इस बैठक का विशेष महत्व हो गया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आज वर्ली में हुई बैठक में तैयारियों की निगरानी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन सहयोगियों में से प्रत्येक के पांच नेताओं का एक समूह बनाया गया
है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ,कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल , पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री सुभाष देसाई, सांसद संजय राउत, अनिल देसाई और अन्य इस बैठक में मौजूद थे।...////...