10-May-2024 08:53 PM
8752
नयी दिल्ली, 10 मई (संवाददाता) कांग्रेस तथा विपक्षी इंडिया समूह के दलों की प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को यहां चुनाव आयोग से मुलाकात की और शिकायत की कि सरकार के प्रतिनिधियों के खिलाफ उनके शिकायतों पर आयोग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मुलाकात के बाद इन नेताओं ने कहा कि उन्होंने आयोग से मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को जारी करने में देरी और प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री के विरुद्ध दर्ज उनकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं किये जाने का कारण पूछा है।
आयोग के मुख्यालय से बाहर निकल कर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से कहा, “इंडिया गठबंधन के हम सभी नेताओं ने चुनाव आयोग के साथ करीब एक घंटे तक बात की और इस दौरान मुख्य तौर पर हमने दो प्रमुख मुद्दे उठाये। हमने कहा कि कि विपक्षी दलों ने सैकड़ों शिकायत आयोग से है। अकेले कांग्रेस ने अप्रैल से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ 11 शिकायतें दर्ज करायी हैं, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”
उन्होंने कहा, “आयोग से दूसरी शिकायत यह की गई कि इन चुनाव में मतदान-प्रतिशत के आंकड़े जारी करने में देर क्यों की जा रही है। मतदान के आंकडें जारी करने में चार दिन की देरी नहीं होनी चाहिए थी। यदि डेटा समय पर जारी किया जाता है तो कोई अटकलें या संदेह नहीं होता है।”
श्री सिंघवी ने कहा कि विभिन्न दलों ने आयोग के समक्ष 1520 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई है और इनमें से ज्यादातर शिकायतें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इन में से बहुत सी शिकायतें अप्रैल की हैं, अब चुनाव खत्म होने वाले हैं, लेकिन उन पर अब तक कोई करवाई नहीं की गई है।...////...