02-Aug-2024 11:04 PM
7572
जयपुर 02 अगस्त (वार्ता ) इंडिया ट्रैवल मार्ट (आईटीएम) जयपुर-2024 का शुक्रवार को यहां शुभारंभ हुआ।
तीन दिवसीय आईटीएम का राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (आरआईसी) में एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हेम सिंह, एफएचटीआर अध्यक्ष , राजस्थान टूर्स एंड ट्रैवल कुलदीप सिंह चंदेला, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान पर्यटन के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति, राज्य पर्यटन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी और ट्रैवल ट्रेड बिरादरी, ट्रैवल एजेंट, वेडिंग प्लानर, माइस प्लानर और पैन इंडिया, होटल व्यवसायी और मीडिया के टूर ऑपरेटर द्वारा किया गया।...////...