‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 4’ में, वैष्णवी शेखावत ने करिश्मा कपूर को उनके बचपन के दिनों की याद दिला दी
11-Jul-2024 03:06 PM 2337
मुंबई, 11 जुलाई (संवाददाता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के बहुचर्चित डांस रियलिटी शो, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 4’ में, बैंगलोर की वैष्णवी शेखावत ने करिश्मा कपूर को उनके बचपन के दिनों की याद दिला दी।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बहुचर्चित डांस रियलिटी शो, इंडियाज़ बेस्ट डांसर, अपना सीज़न 4 लेकर वापस आ गया है, जो सभी से अनुरोध कर रहा है कि ‘जब दिल करे डांस कर’। करिश्मा कपूर, टेरेंस लुईस और गीता कपूर जज पैनल में 'ईएनटी' (मनोरंजन, नवीनता और तकनीक) विशेषज्ञों की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जिसमें ऑडिशन राउंड के तहत देश भर से कुछ असाधारण डांस प्रतिभाएं प्रस्तुत की जाएंगी।17 वर्षीय छात्रा वैष्णवी शेखावत बैंगलोर में रहती है लेकिन वह राजस्थान से है। उन्होंने अपने परफेक्ट कन्टेम्पररी मूव्स से जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म 'परिणीति' के भावपूर्ण गाने 'पीयू बोले' पर डांस करते हुए, वैष्णवी ने जजों को अपनी अदाओं से बेहद प्रभावित किया। वैष्णवी ने अपनी ज़िंदगी की कुछ बातें साझा की, जिससे जज वाकई प्रभावित हुए। जज वैष्णवी के परफ़ॉर्मेंस और जीवनशैली से प्रभावित थे, लेकिन उनके पिता ने, जिन्हें वैष्णवी पर बहुत गर्व है, जजों से अपनी एक छोटी सी शिकायत साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी अपना सारा समय घर पर डांस या पढ़ाई करने में बिताती है, और वह दिल से चाहते हैं कि उसका एक सक्रिय सामाजिक जीवन हो। इससे करिश्मा कपूर को अपने बचपन के दिनों की याद आ गई, और उन्होंने बताया, क्या मैं एक राज़ की बात बता सकती हूं? मैं भी सचमुच वैष्णवी जैसी ही थी। मैं बहुत ‘सीधी सादी सरल’ थी। मेरी मां मुझसे कहती थीं कि बाहर जाओ, अपनी मित्र मंडली बनाओ लेकिन मैं हमेशा बस स्कूल जाती थी और घर वापस आती थी; बस इतना ही। लेकिन हां, मैं भी डांस की प्रैक्टिस करती थी हालांकि मैं सेल्फ-ट्रेनिंग करती थी। मैं भरतनाट्यम और कथक की प्रैक्टिस करती थी, और फरीदा पेडर मेरे स्कूल में पढ़ाती थीं, तो मैं उनकी कक्षाओं में भी जाती थी। श्यामक डावर ने मुझे जैज़ सिखाया था।”‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 4’ 13 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह शो हर शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^