इंडियन आइडल 15 ने अपने टॉप 15 प्रतियोगियों की घोषणा की
11-Nov-2024 06:06 PM 5891
मुंबई, 11 नवंबर (संवाददाता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के प्रशंसित सिंगिंग रियलिटी शो, 'इंडियन आइडल 15' ने अपने सेंसेशनल टॉप 15 प्रतियोगियों की घोषणा कर दी है।ऑडिशन और थिएटर राउंड के दौरान मनमोह लेने वाले और दिल थामने को मजबूर करने वाले परफ़ॉर्मेंस के बाद, जजों के एक्सपर्ट पैनल डायनेमिक बादशाह, भावपूर्ण श्रेया घोषाल, और रॉकस्टार विशाल ददलानी ने उन टॉप 15 प्रतियोगियों का चुनकर बेस्ट 'प्लेफ्रंट' दावेदारों को ढूंढ लिया है, जो इस मंच पर और उससे आगे भी चमकने के लिए तैयार हैं। टॉप 15 प्रतियोगी में स्नेहा शंकर, मानसी घोष, ज्योतिप्रकाश ओझा, रंजिनी सेन गुप्ता, सुभजीत चक्रवर्ती, रितिका राज, सृजन पोरेल, इप्सित पति, वास्तव कुमार, अनिरुद्ध सुस्वरम, चैतन्य देवधे, मिस्किम बोसु, बिस्वरूप बनर्जी, प्रियांग्शु दत्ता और, मयूरी साहा शामिल है।इंडियन आइडल 15, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^