‘इंडियन आइडल सीज़न 15’, “क्रिसमस कॉन्सर्ट” के साथ उत्सव की खुशियां मनायेगा
20-Dec-2024 04:17 PM 1247
मुंबई, 20 दिसंबर (संवाददाता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बहुचर्चित सिंगिंग रियलिटी शो, ‘इंडियन आइडल सीज़न 15’, इस वीकेंड “क्रिसमस कॉन्सर्ट” नामक अपने स्पेशल एपिसोड के साथ उत्सव की खुशियां मनायेगा।इस एपिसोड में कई सेलेब्रिटीज़ ‘सीक्रेट सांता’ के रूप में शामिल होंगे, जो अपने पसंदीदा प्रतियोगियों के लिए उपहार लेकर आएंगे। इन सेलेब्रिटीज़ में मधुबंती बागची, पैराडॉक्स, भूमि त्रिवेदी, ऋषभ शर्मा, पापोन, निकिता गांधी, प्रियांक शर्मा, मियांग चांग और सीआईडी की प्रसिद्ध टीम एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम), सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव), और सीनियर इंस्पेक्टर दया (दयानंद शेट्टी) शामिल हैं।इस एपिसोड के मुख्य आकर्षणों में से एक प्रतियोगी मानसी घोष का खास मेहमान पैराडॉक्स को खेल-खेल में दुविधा में डाल देना था, जब उन्होंने उनसे पूछा कि उन्हें किसके साथ काम करने में ज़्यादा मज़ा आता है - बादशाह या हनी सिंह। पैराडॉक्स के हार्दिक जवाब ने दर्शकों का दिल जीत लिया: “मैंने उन सभी से बहुत कुछ सीखा है। मैं आज जो भी रचनात्मकता सामने लाता हूं, उसका काफी श्रेय उन्हें जाता है।”बादशाह ने भी यह बताया, “हमारे बीच, हमारा सीन जो भी है, हमारे बाद जो भी आए, वो सब हमें एक ही यूनिट मानते हैं। अगली पीढ़ी के लिए, हम एक यूनिट के रूप में साथ खड़े हैं, जो आगे वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पैराडॉक्स रफ़्तार भाई से भी सीखा है, हनी से भी सिखाया है, मुझसे भी सीखा है और ये हर किसी से सीखा है। वह जानता है कि कल्चर कैसे काम करता है, और यही इस गेम के सच्चे छात्र की पहचान है।”शो में एक दिल छूने वाला पल भी देखने को मिलेगा, जब मानसी के माता-पिता भी एक खास सेलिब्रेशन के लिए मंच पर उनके साथ शामिल होंगे, और मानसी के बचपन की सुहानी यादों को ताज़ा करेंगे। उनके दिलचस्प व्यक्तित्व और अपने परिवार के साथ उनके रिश्ते का खुलासा करते हुए, उन्होंने भावनात्मक रूप से बताया कि कैसे मानसी ने मुश्किल वक्त में वित्तीय ज़िम्मेदारियों को उठाया और गर्व से बताया, “उसने हमारे लिए कई घर खरीदने का वादा किया है।”उनके परफ़ॉर्मेंस की बात करें, तो निशा - जाने जान पर मानसी का परफ़ॉर्मेंस हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। जज श्रेया घोषाल ने उन्हें “सर्टिफाइड क्रेज़ी” कहा, जबकि विशाल ददलानी ने घोषणा की, “यह मानसी की दुनिया है, और हम बस इसमें रह रहे हैं। आपको जजों की ज़रूरत नहीं है; आपने अपने परफ़ॉर्मेंस में इतने भाव और मानवता भर दी है।” बादशाह पल भर के लिए अवाक रह गए थे। उन्होंने कहा: “मुझे निराशा इस बात से होती है कि आप अपनी प्रतिभा को लेकर कितनी लापरवाह हैं। तुम बहुत क्रेज़ी गर्ल हो!”इंडियन आइडल 15 का यह मनोरंजक एपिसोड इस वीकेंड रात 8:30 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^