23-Mar-2022 08:23 PM
8310
नयी दिल्ली 23 मार्च (AGENCY) भारत की अग्रिम तेल वितरण कंपनी इंडियन ऑयल ने कैदियों के लिए चलायी जा रही ‘परिवर्तन - जेल से गौरव’ पहल के तीसरे चरण की शुरूआत की। इसका उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने किया। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 15 जेलों में चुनिंदा खेलों में कैदियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
कंपनी ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीसरे चरण में इंडियनऑयल संबंधित राज्य पुलिस के कारागार विभाग के समन्वय से जेल में बंद कैदियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस और कैरम में कोचिंग कार्यक्रमों की सुविधा प्रदान करेगा।
इंडियन ऑयल ने कहा कि चरण की शुरुआत के साथ, इस पहल के तहत आने वाली जेलों की कुल संख्या 37 हो गई है और कंपनी का लक्ष्य कार्यक्रम के इस चरण में 550 कैदियों को प्रशिक्षित करना है। कोचिंग सहायता के अलावा भागीदारियों को इंडियनऑयल किट और उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्री वैद्य ने कहा,“परिवर्तन के पहले दो चरणों ने पहले ही जेल के कैदियों के जीवन को बदलने और समाज के साथ उनके एकीकरण को सुविधाजनक बनाकर एक उल्लेखनीय सामाजिक आंदोलन की शुरुआत की है। इंडियनऑयल इस तरह की अनूठी पहल को आगे बढ़ाने वाला पहली कंपनी है, और मुझे इस बात पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है कि कैसे इंडियनऑयल के खिलाड़ियों ने बाहरी कोचों के साथ मिलकर कैदियों को उनके खेल हितों को विकसित करने में मदद की है।'
उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में हम और अधिक कैदियों को परिवर्तन के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि यह खेल प्रयास एक सामाजिक लहर पैदा करना जारी रखेगा जो कैदियों में सुधार से उनके जीवन को बदल देगा।”
आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में परिवर्तन पहल का पहला चरण 15 अगस्त, 2021 को शुरू किया गया था, और दूसरा चरण दो अक्टूबर, 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किया गया था। पहले दो चरणों के दौरान, 1,100 से अधिक कैदियों ने सफलतापूर्वक खेल प्रशिक्षण प्राप्त किया है।...////...