इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में 12वीं फेल’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म,कार्तिक आर्यन को फिल्म चंदू चैंपियन के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
17-Aug-2024 01:05 PM 4568
मुंबई, 17 अगस्त (संवाददाता) इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 में अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है, वहीं अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म चंदू चैंपियन के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। मेलबर्न में 15वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2024 में विक्रांत मैसी की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म '12वीं फेल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला, जबकि कार्तिक आर्यन को फिल्म 'चंदू चैंपियन' में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण को भारतीय कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके वैश्विक प्रभाव के लिए अम्बेसडर फॉर इंडियन आर्ट एंड कल्चर के खिताब से नवाजा गया। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को इक्वैलिटी इन सिनेमा पुरस्कार दिया गया। द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार कबीर खान और निथिलन स्वामीनाथन को संयुक्त रूप से उनकी फिल्मों क्रमश: ‘चंदू चैंपियन’ और ‘महाराजा’ के लिए दिया गया। एक्सीलेंस इन सिनेमा का पुरस्कार ए आर रहमान,डायवर्सिटी चैंपियन: रसिका दुग्गल ,डिसरप्टर इन सिनेमा: आदर्श गौरव,ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द ईयर: अमर सिंह चमकीला,बेस्ट सीरीज: कोहरा,बेस्ट एक्टर इन ए सीरीज: अर्जुन माथुर (मेड इन हेवन सीजन 2),बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सीरीज: निमिषा सजायन (पोचर),बेस्ट एक्ट्रेस: पार्वती थिरुवोथू (उल्लोझुक्कू) बनीं। करण जौहर की फिल्म द: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट पीपुल्स च्वाइस अवार्ड मिला।लघु फिल्म प्रतियोगिता: 'द वेजीमाइट सैंडविच' के लिए रॉबी फैट,लघु फिल्म प्रतियोगिता विशेष उल्लेख: संदीप राज, 'इको',सर्वश्रेष्ठ निर्देशक क्रिटिक्स चॉइस: डोमिनिक संगमा (रैप्चर के लिए),बेस्ट परफॉर्मर क्रिटिक्स चॉइस: विक्रांत मैसी (12वीं फेल) के लिये दिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^