इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत सुमात्रा में बाढ़ से 15 की मौत
12-May-2024 03:01 PM 1766
जकार्ता, 12 मई (वार्ता/शिन्हुआ) इंडोनेशिया के पश्चिम प्रांत सुमात्रा में शनिवार शाम अगम रीजेंसी में अचानक आई बाढ़ के कारण 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी बीएनपीबी बीएनपीबी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने रविवार को कहा, “ग्यारह शव कैंडुआंग जिले में और चार अन्य सुंगई पुआ जिले में पाए गए।” उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ ने कैंडुआंग, सुंगई पुआ और आईवी कोटो जिलों को अपनी चपेट में ले लिया। कैंडुआंग जिले में 90 इमारतें जलमग्न हो गईं, जिनमें आवास गृह, सार्वजनिक सुविधाएं और दुकानें शामिल हैं। इस बीच आईवी कोटो जिले में 60 लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि 20 दुकानें और एक स्कूल भवन जलमग्न हो गया है। लगातार अद्यतन डेटा के साथ आपातकालीन स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^