इंडोनेशिया के विमान हादसे में मारे गए 6 लोगों के शव बरामद
27-Jun-2023 05:13 PM 5568
जकार्ता 27 जून (संवाददाता) इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत हाईलैंड पापुआ के पहाड़ी इलाके में पिछले शुक्रवार को हुई एक विमान दुर्घटना में मारे गए सभी छह लोगों के शव मंगलवार को बचावकर्मियों ने बरामद कर लिये। राहत एवं बचाव एजेंसी के मुख्य परिचालन अधिकारी मारिनस ओहोइरत ने कहा कि विमान पूरी तरह से जल चुका है और हादसे में उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है। इस छोटे विमान में दो चालक दल सदस्य और चार यात्री सवार थे जिसका पिछले शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर यालिमो रीजेंसी के एलेलिम हवाईअड्डे से उड़ान भरने के सात मिनट बाद हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क टूट गया था। यह विमान समीप के पोइक हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। इस विमान का मलबा कुछ घंटों बाद हवाई गश्ती दल को जंगल की सतह पर मिला और विमान से उस समय धुआं भी उठ रहा था। हालांकि, मौसम की खराब के कारण बचाव कार्य में बाधा भी उत्पन्न हुई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^